हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक आयोजित किया गया. जिसमें प्रखंड के सेविका, सहायिका, विकास मित्र के साथ बैठक आयोजित किया. बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सुश्री अंजली ने कहा कि बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायत में आवेदन के लिए तीन बार शिविर का आयोजन निर्धारित स्थानों पर आयोजित किया जायेगा. वहीं शिविर के पहले एक टीम गठित किया गया है. गठित टीम के द्वारा सभी रैयतों के बीच रैयत जमाबंदी पंजी, परिमार्जन फॉर्म, दाखिल नामांतरण फॉर्म एवं जमाबंदी सुधार के संबंधित फॉर्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया जायेगा. वहीं आयोजित शिविर में रैयतों के द्वारा कागजात उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार यानि रैयतों का नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान की अशुद्धियां, उत्तराधिकारी नामांतरण यानि जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी एवं संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति बंटवारे का समाधान किया जायेगा. वहीं 19 अगस्त को सिरखिंडी उच्च विद्यालय एवं हलसी आंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

