21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बराज के फाटक को उठाने वाले मोटर की चोरी का प्रयास, किया क्षतिग्रस्त

बराज के फाटक को उठाने वाले मोटर की चोरी का प्रयास

चानन. प्रखंड क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था के लिए बनाये गये कुंदर बराज पर चोरों की नजर पड़ गयी है तथा आये दिन वहां लगे पाट-पुर्जे की चोरी कर लेना आम बात हो गयी है. बुधवार की देर रात भी चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदर बराज का पानी का फाटक उठाने वाली मोटर की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा जिस लोहे के कवर से बराज में लगे मोटर को सुरक्षित रखने के लिए नट बोल्ट से कस कर रखा गया था, उसी लगभग एक दर्जन कवर का नट बोल्ट खोल दिया गया. कुछ लोहे की बनी कवर को खोल सड़क पर फेंक दिया गया तो कुछ पानी में देखा गया. वहीं कवर हटने के बाद मोटर को खोला जा रहा था कि कुंदर गांव के चंदन कुमार एवं टोनिश कुमार लगभग 12 बजे रात में बराज होते हुए जमुई जाने के लिए कुंदर गांव से स्कॉर्पियो से जा रहे थे कि बराज पर पहुंचते ही चोरों द्वारा दो राउंट उसपर फायरिंग कर दी. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुई. गोली की आवाज सुनकर व आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गये, जिससे चोर भाग खड़े हुए. जिस कारण कुछ मोटर चोरी होने से बच गयी. जानकारी हो कि इससे पूर्व भी लगभग एक दर्जन सोलर प्लेट, एक दर्जन बैट्ररी, सीसीटीवी कैमरा को अज्ञात चोंरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी, जिसमें मामला भी दर्ज कराया गया था और कोर्ट में मामला चल रहा है. बराज के पास पुलिस कैंप होने से नहीं होती थी चोरी घटना : ज्ञात हो कि कुंदर बराज के पास पुलिस कैंप था और जब तक पुलिस कैंप वहां रहा, सब ठीक-ठाक था और जबसे पुलिस कैंप वहां से हटायी गयी, तबसे किसी भी समय शाम के बाद कुछ सामान सुरक्षित नहीं है और चोरी करना तो आम बात हो गयी. हालांकि बराज की देखरेख करने के लिए गार्ड को भी रखा गया था, लेकिन सब नाकाफी साबित हो रहा है. वहीं चोर द्वारा बराज के फाटक खोलने वाले मोटर के तार को काट दिया गया, जिससे बराज में अधिक पानी आने पर फाटक के टूटने की संभावना बढ़ जायेगी, क्योंकि तार काटने से मोटर नहीं उठ सकता है. इसके अलावा वहां लगे हाई मास्क लाइट का भी तार काट दिया गया है, जिससे बराज पर शाम होते ही अंधेरा हो जाता है और इसका फायदा चोरों द्वारा उठाया जाता है. सिंचाई के लिए लाइफ लाइन है यह परियोजना : किसानों के लिए यह परियोजना लाइफ लाइन की तरह है. इससे हजारों किसानों की हजारों एकड़ खेतों कि सिंचाई होती हैं, हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग को दी गयी है. इस संबंध सिंचाई विभाग एसडीओ मुकेश कुमार बताया कि सिर्फ ऊपर से कवर को फेंका गया है, जिसे दुरुस्त कर लिया जायेगा, जबकि पहले हुई चोरी में चानन थाना में मामला दर्ज कराया गया था और कोर्ट में मामला चल रहा है और बहुत जल्द कुर्की जाप्ति का आदेश जारी हो जायेगा. जबकि इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने मामला संदेहास्पद लग रहा है, लेकिन अभी तक उनके पास कोई आवेदन नहीं आया है, आवेदन मिलने के बाद जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel