लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी और नशे के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके तहत तीन शराब तस्करों और 11 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और शराब के कारोबार में शामिल लोगों को पकड़ा. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने जानकारी दी कि हलसी थाना क्षेत्र के भनपुरा से 10 लीटर देसी शराब के साथ सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह किऊल थाना क्षेत्र के किऊल से 10 लीटर 80 एमएल शराब के साथ पश्चिम बंगाल निवासी अनु देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया में छापेमारी के दौरान तहदिया निवासी सोनू कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. किऊल में छापेमारी के दौरान लखीसराय के इंग्लिश निवासी मो. जानू, आसनसोल निवासी मो. नियाजउद्दीन और हाकिमगंज निवासी मो. कासिम शराब के नशे में गिरफ्तार हुए. बड़हिया से मरांची निवासी डब्लू राम, पटना जिला के हरदास बीघा निवासी रवि कुमार, बड़हिया निवासी बोधन दास और जलालपुर निवासी अरुण राम को भी शराब के नशे में पकड़ा गया. हलसी में घोंघसा निवासी मुकेश कुमार उर्फ धीरज सिंह को लखीसराय थाना क्षेत्र के नेरी गांव में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, चरोखरा निवासी रामू केवट, भोला मांझी और हलसी थाना क्षेत्र के चौरही निवासी गोलू कुमार को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने यह साफ किया कि शराब तस्करी और नशे के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

