लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक शराबी दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र से दो शराबी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें लखीसराय थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला वार्ड नंबर चार निवासी गणेश गुप्ता के पुत्र सुनील गुप्ता को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है, सुनील गुप्ता दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ है. इनके अलावा लखीसराय थाना क्षेत्र के ही गोविंद बीघा वार्ड नंबर 13 निवासी अनिक मंडल के पुत्र संजीत मंडल एवं किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से उसी गांव के निवासी घोघन यादव के पुत्र ओपी कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

