लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव में पुलिस ने 15 अगस्त की रात छापेमारी कर आपराधिक योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आधा दर्जन से अधिक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 14 कारतूस, दो खोखा, चार बाइक व पांच मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने शनिवार की दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आधा दर्जन अज्ञात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बिहरौरा गांव में जुटे हैं. जिसके बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल बिहरौरा गांव स्थित शिव मंदिर तालाब के पास पहुंचा. पुलिस वाहन को देख तालाब के पास मचान पर बैठे 10-12 लोग मचान से कूदकर इधर-उधर भागने लगे. जिसमें तीन अपराधियों को छापेमारी दल ने पकड़ लिया. शेष अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिसके बाद तीनों गिरफ्तार अपराधियों की समुचित तलाशी लेने पर उनके पास से उपरोक्त सामान बरामद किया गया. तीनों अपराधियों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने दो राउंड फायरिंग की है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए थे. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले को लेकर रामगढ़ चौक थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बहरौरा निवासी सुरेश यादव का पुत्र चंदन कुमार, उपेंद्र यादव का पुत्र कृष्ण मोहन कुमार और लखीसराय थाना क्षेत्र के पचेना गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र विनय यादव शामिल हैं. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में रामगढ़ चौक थाना प्रभारी मंटू कुमार, एसआइ एकता कुमारी, एएसआइ अरविंद कुमार सिंह, पीटीसी मुन्ना कुमार, एएसआइ पंकज कुमार सिंह, होमगार्ड पंकज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद और डीआइयू लखीसराय टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

