हलसी. हलसी थाना क्षेत्र में एक बार फिर मवेशी चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है. बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने पशुपालक राजीव कुमार के घर से तीन भैंसों की चोरी कर ली. चोरी की इस वारदात से पशुपालक को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की रात रोज की तरह भैंसों को चारा खिलाने के बाद वे सोने चले गए. रात करीब एक बजे जब वे मवेशियों को देखने गए तो सबकुछ सामान्य था. लेकिन गुरुवार की सुबह उठकर देखा तो तीन भैंसें गायब थीं. उन्होंने बताया कि चोर दो दुधारू भैंसों को ले गए हैं, जबकि उनका एक बच्चा वहीं छोड़ दिया गया. तीसरी भैंस गर्भवती थी. उसे भी चोर उठा ले गए. पशुपालक ने बताया कि इससे पहले भी करीब सात महीने पूर्व उनके घर से दो भैंसों की चोरी हो चुकी थी. उस समय ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया था, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह पशुपालक ने हलसी थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि भैंस चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

