9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदर हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को भेजा जेल

सिकंदर हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को भेजा जेल

लखीसराय. विगत 11 दिनों से लापता सिकंदर हत्याकांड से पर्दा हट गया है. कवैया पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये तीनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूला है. आरोपितों में किऊल बस्ती पचना रोड वार्ड 22 निवासी अनूप कुमार, पटेल नगर निवासी राहुल कुमार व सुमित कुमार शामिल है. अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया गया कि 25 अगस्त 2025 की रात पंजाबी मुहल्ला से सिकंदर को पकड़कर केआरके मैदान लाया. उस समय सिकंदर नशा में धुत था. सबने मिलकर सिकंदर के गले में गमछा डालकर मौत के घाट उतार दिया. शव को ठिकाने लगाने के लिए पचना रोड किऊल बस्ती निवासी अन्य साथी को फोन कर चार पहिया वाहन लाने के लिए कहा. चार पहिया वाहन नही आने के बाद सभी लोग अलग-अलग बाइक पर सवार होकर शव बाइक पर रखकर विद्यापीठ टॉल टैक्स होते हाथीदाह-सिमरिया के बीच नवनिर्मित सिक्स लेन पुल पर पहुंचे. शव को गंगा नदी में फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने के बाद सभी लोग घर आकर पहले की तरह रह रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज से गंगा नदी में शव को ठिकाने लगाने की मिली जानकारी

सिकंदर के लापता होने के बाद मां रूना देवी व पत्नी मुस्कान कुमारी द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी थी. अनूप व राहुल की गिरफ्तारी के बाद सिकंदर की हत्या से पर्दा हट गया. जानकारी के आधार पर पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सभी बाइक पर सवार सभी लोग जाते दिखे. एक सीसीटीवी फुटेज में (सिक्स लेन पुल पर लगा है) शव को गंगा नदी में फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे साफ हो गया है कि लापता सिकंदर की गिरफ्तार अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिये गंगा नदी में फेंक दिया.

शव की खोजबीन कर रही एनडीआरएफ

सिकंदर की हत्या कर हाथीदाह-सिमरिया पुल से फेंके जाने व सीसीटीसी फुटेज में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने शव को खोजना शुरू कर दिया. पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ की टीम अपराधी द्वारा बताये गये जगह पर शव की खोजबीन की गयी लेकिन गंगा नदी की धारा तेज रहने पर के कारण लाश का कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है.

बोले एसपी

एसपी अजय कुमार ने बताया कि सिकंदर की हत्या कर गंगा नदी में फेंक जाने की बात गिरफ्तार अपराधी द्वारा स्वीकार किया गया है. जबकि हत्या में शामिल शेष चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, पुलिस को बहुत जल्द सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel