36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी

हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान करुणमाचक निवासी स्व. बहादुर बिंद के 36 वर्षीय पुत्र तुलसी बिंद के रूप में है. हलसी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि 18 मई रविवार रात करीब 10 बजे नीम मोड़ के समीप सड़क किनारे गड्ढे में घायल अवस्था में गिरा दिखा और सड़क पर ही बाइक गिरा हुआ था तो गस्ती बल के एसआई अलाउद्दीन व पुलिस बल के सहयोग से घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया था. जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जिसकी एक निजी अस्पताल इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. इस संबंध में कुसुमतर निवासी मृतक के मौसा अरुण केवट ने बताया कि मृतक तुलसी बिंद बोरिंग मिस्त्री था. वह बोरिंग का काम कर अलीगंज से घर जा रहा था तो रास्ते में वह उनके यहां कुसुमतार आया था. उसके बाद कुसुमतार से अपने घर करुणमाचक के निकल पड़ा. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो इलाज के लिए हलसी थाना के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया एवं फोन के माध्यम से हम लोगों को सूचना दिया गया तो बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया. जहां तुलसी बिंद ने अपना आखिरी सांस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel