ePaper

हथियार के बल पर युवक से लूटपाट

25 Jan, 2026 6:03 pm
विज्ञापन
हथियार के बल पर युवक से लूटपाट

हथियार के बल पर युवक से लूटपाट

विज्ञापन

ससुराल से लौट रहे युवक से 25 हजार नकद व मोबाइल छीना, तीन नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

बड़हिया. वीरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार की शाम करीब पांच बजे ससुराल से लौट रहे एक युवक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर न केवल युवक के साथ लूटपाट की, बल्कि विरोध करने पर उसे पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

कर्ज चुकाने के लिए रखे थे पैसे

पीड़ित की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के तुरकेजनी गांव निवासी बैजू महतो के पुत्र सुगन महतो के रूप में हुई है. पुलिस को दिए आवेदन में सुगन ने बताया कि वह अपने ससुराल तिनोखर (अमहरा) से वापस घर लौट रहा था. उसके पास 25 हजार रुपये नकद थे, जिसे उसे किसी का कर्ज चुकाने के लिए देना था.

रास्ते में घेरकर की वारदात

पीड़ित के अनुसार, जब वह रंगसिधौली व तुरकेजनी गांव के बीच पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए तीन युवकों ने उसे घेर लिया. सुगन ने आरोपितों की पहचान सुदामा राम, संतोष कुमार व गोलू के रूप में की है. बदमाशों ने सबसे पहले उसका स्मार्टफोन छीन लिया, जिसकी कीमत करीब 19 हजार रुपये बतायी जा रही है.

सिर पर तानी पिस्तौल, बट से किया हमला

जब सुगन ने अपने पास रखे नकद पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपित सुदामा राम ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी और जबरन उसकी जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिए. लूटपाट के दौरान जब पीड़ित ने प्रतिरोध करने का प्रयास किया, तो आरोपित गोलू ने पीछे से हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल के बट से उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.

क्या कहती है पुलिस

घटना के बाद घायल युवक ने वीरपुर थाना पहुंचकर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसने लूटे गए पैसे व मोबाइल की बरामदगी की गुहार लगाई है. इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है व मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें