सूर्यगढ़ा. जकड़पुरा स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर में एक बार फिर दान पेटी से चोरी की गयी. बुधवार की रात करीब दो बजे की बतायी गयी है. चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. मामले को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. सचिव ने बताया कि मंदिर में तीसरी बार चोरी की घटना हुई. इसके पहले भी दान पेटी से चोरी हुई थी. इस बार कर दान पेटी ही लेकर फरार हो गये. एक वर्ष पूर्व भी सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में चोरी का प्रयास किया जा रहा था. तब लोगों ने एक किशोर चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि दान पेटी मंदिर के बरामदे पर रखी रहती है. घटना की रात दान पेटी के समीप ही आधा दर्जन कांवरिया सोये थ. उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

