छठ पर्व के मौके पर संध्या अर्घ के दौरान परिया पोखर पर किया अर्घ समर्पित लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह के समीप परिया पोखर घाट पर सोमवार को छठ महापर्व की संध्या आराधना बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में जनसामान्य एवं श्रद्धालु भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं में अत्यंत उत्साह एवं भक्ति का भाव देखने को मिला. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मौजूद प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, रणदीप डी, बुरुगू राजा कुमारी तथा आस्थानंद पाठक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी प्रेक्षकों ने जिले में छठ पर्व के दौरान की गयी प्रशासनिक तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि लखीसराय में छठ पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा चिकित्सा व्यवस्था का सुचारू प्रबंधन किया गया है. जो जिले की समर्पित प्रशासनिक टीम के प्रयासों का परिणाम है. सभी अधिकारियों ने छठी मैया के समक्ष आराधना की तथा जिले की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. मौके पर डीएम श्री मिश्र ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का महान पर्व है, जो पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और अनुशासन का प्रतीक है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पूर्णतः तत्पर है. घाटों पर चौकसी बढ़ायी गयी है तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. मौके पर नजारात उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कमला कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

