आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
सूर्यगढ़ा.
नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार की अपराह्न बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सूर्यगढ़ा इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बिंदु कुमारी ने की. बैठक में सेविकाओं का कहना था कि उन्हें सात वर्ष पूर्व ही मोबाइल दिया गया था. जो अब खराब हो चुका है. मोबाइल से एफआरएस ई-केवाईसी करना संभव नहीं हो पा रहा है. सेविकाओं ने इसके लिए फाइव जी मोबाइल देने की मांग विभाग से की है. सेविकाओं का कहना था कि कई बार इसे लेकर विभागीय पदाधिकारी को जानकारी दी गयी, लेकिन विभागीय पदाधिकारी उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है. जबतक उन्हें फाइव जी मोबाइल नहीं मिलता उन पर काम का दबाव नहीं बनाया जाय. सेविकाओं का कहना था कि उन्हें एक साल में मात्र दो हजार रुपये रुपये मोबाइल रिचार्ज के लिए मिलता है. इतनी राशि मिलने से साल भर तक मोबाइल रिचार्ज कर काम करना संभव नहीं हो पता है. इसलिए मोबाइल रिचार्ज की राशि भी बढ़ायी जाय. इसके अलावा चावल वितरण की व्यवस्था पीडीएस दुकान की तरह आंगनबाड़ी केंद्र पर भी किया जाय या फिर पंचायत में किसी एक चिन्हित केंद्र पर चावल मुहैया करवाया जाय. सभी गांव का कहना था कि जिस तरह से विभाग द्वारा अपने भवन वाले आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का खिलौना बगैर दिया जाता है उसी प्रकार किराये के भवन में भी चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खिलौना टेबल कुर्सी गोदरेज वगैरह सभी सामान उपलब्ध कराया जाय. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को पोशाक राशि या पोशाक यथाशीघ्र दिया जाय. इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन मुहैया कराया जाय तथा हर महीने गैस के लिए राशि उपलब्ध करायी जाय. मौके पर संघ की नेता नुतन कुमारी, उत्तम कुमारी, राधा कुमारी, तराना परवीन, टुन्नी कुमारी, पूनम कुमारी, ललिता रानी, गौरी देवी, बबीता कुमारी, किरण कुमारी, बिंदु कुमारी, कुमारी नूतन, बबीता कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, रेखा कुमारी, कमला कुमारी, काजल कुमारी, मीना कुमारी, माधुरी कुमारी, श्वेता कुमारी, ललिता कुमारी, संजू कुमारी, सुमन कुमारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है