चानन. थानाध्यक्ष रश्मिरथी के द्वारा शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च के साथ-साथ शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी किया गया. इस दौरान कछुआ कोड़ासी में छापेमारी किया गया. जिसमे तीन हजार लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया गया तथा कई लीटर महुआ शराब के साथ साथ तीन से चार भट्टी को भी तोड़ा गया. उक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी. —————————————— नशे की हालत में दो युवक गिरफ्तार पीरीबाजार. पुलिस ने शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि महेशपुर निवासी रामोतार महतो के पुत्र नवनीत कुमार तथा स्व. मसूदन गोस्वामी के पुत्र नरेश गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं दोनों का मेडिकल जांच की गयी. जहां चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि शराब पीने तथा बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

