लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बुधवार को सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की मतगणना से संबंधित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र की तैयारी की समीक्षा की. मौके पर निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता व सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी व सिद्धार्थ दास भी उपस्थित रहे. बता दें कि जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों सूर्यगढ़ा व लखीसराय के निर्वाचन संपन्न हो रहे हैं. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रेक्षकों द्वारा मतगणना केंद्र के विभिन्न पहलुओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मतदान समाप्ति के उपरांत पोलिंग पार्टियों के आगमन, नियंत्रण इकाई, बैलेट यूनिट व वीवीपैट सहित सभी अभिलेखों के सुरक्षित प्राप्ति व रख-रखाव की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. पोलिंग कर्मियों के बैठने, सामग्रियों के जमा करने हेतु काउंटर, वाहनों के प्रवेश एवं निर्गमन मार्ग, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती की योजना का जायजा लिया गया. इसी प्रकार मतगणना दिवस पर मतगणना हॉल में टेबलों की संख्या, गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायकों एवं मतगणना अभिकर्ताओं (काउंटिंग एजेंटों) के बैठने की व्यवस्था का भी विस्तृत निरीक्षण किया. मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा स्थापना, बैरिकेडिंग, अग्निशमन यंत्र, विद्युत आपूर्ति व संचार व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिश्र ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र की सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाय. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने का भी निर्देश दिया गया. मौके अपर समाहर्ता नीरज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 168 लखीसराय सह एसडीओ प्रभाकर कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

