21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये मतदाता पहचान पत्रों (इपिक) के वितरण की डीएम ने की समीक्षा

नये मतदाता पहचान पत्रों (इपिक) के वितरण की डीएम ने की समीक्षा

पोस्टमाटर व डाक विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन एवं शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी डाकघरों के पोस्टमास्टर एवं डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल समरी रिविजन (एसआईआर) के उपरांत मतदाताओं को निर्गत नये मतदाता पहचान पत्रों (इपिक) के वितरण की स्थिति की समीक्षा करना था. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य डाकघर लखीसराय, उप डाकघर हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा तथा पीरी बाजार के प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतदाता पहचान पत्रों का वितरण जिले में लगभग शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. केवल 20 मतदाता पहचान पत्र ऐसे बचे हैं जिन पर गलत पता अंकित होने के कारण वितरण नहीं हो सका है. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी दी और यह आश्वस्त किया कि मतदाता पहचान पत्रों का वितरण पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में यथाशीघ्र सत्यापन कर वितरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाय, ताकि सभी योग्य मतदाता आगामी छह नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकें. बैठक में सहायक डाक अधीक्षक प्रसून कुमार, मुख्य डाकघर लखीसराय के पोस्टमास्टर दीपक कुमार दीप, उप डाकपाल हलसी राजीव कुमार, उप डाकपाल बड़हिया रमेश चंद्र, डाक सहायक सूर्यगढ़ा नंदकिशोर मंडल तथा पोस्टमैन पीरी बाजार लखीसराय कृष राज सहित वरीय पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा के कर्मी व डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel