कानून व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
प्रतिनिधि, लखीसरायविधानसभा निर्वाचन की मतगणना के पूर्व संध्या पर डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाये रखना था, ताकि मतगणना कार्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके. फ्लैग मार्च की शुरुआत बालिका विद्यापीठ चौक से की गयी, जो थाना चौक तक पैदल मार्च के रूप में संपन्न हुआ. इस अवसर पर एसपी अजय कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे. डीएम ने कहा कि यह फ्लैग मार्च जनता में विश्वास कायम करने और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मी, अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि अपने-अपने पहचान पत्र (आईडी कार्ड) साथ रखें. जिन कर्मियों की ड्यूटी मतगणना केंद्र में है, वे अपनी गाड़ियां बालिका विद्यापीठ परिसर में पार्क करेंगे और वहां से पैदल ही पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विद्यापीठ चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने वाले रास्ते पर वाहन का आवागमन बंद रहेगा, पैदल आवागमन होगा. इसलिए अनावश्यक रूप से लोग आवागमन न करें. जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशासन पूर्णतः मुस्तैद है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अफवाह या अनुचित गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आदर्श आचार संहिता वर्तमान में प्रभावी है, इसलिए किसी भी प्रकार के विजय जुलूस, नारेबाजी या भीड़ एकत्र करने जैसी गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी. डीएम ने यह भी कहा कि धारा 144 (सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध) लागू रहेगी, और कोई भी व्यक्ति या समूह कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता पाया गया तो उसके विरूद्ध तत्परता से दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या अपुष्ट सूचना को प्रसारित न करें, यदि किसी तरह की संदिग्ध या भ्रामक जानकारी प्राप्त होती है, तो तत्काल कंट्रोल रूम या जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सूचित करें. मौके पर एडीएम नीरज कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

