20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा पर मेले के लिए समिति को लेना होगा लाइसेंस, डीजे नहीं बजेगा

प्रखंड के पीरीबाजार थाना में गुरुवार को थानाध्यक्ष रोहित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के पीरीबाजार थाना में गुरुवार को थानाध्यक्ष रोहित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के अलावे पूजा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापना व दशहरा मेला आयोजन को लेकर अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त कर लें. बैठक में प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन आदि को लेकर जानकारी ली गयी. पूजा समिति के लोगों को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल में अथवा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजायें. डीजे बजाने पर न्यायालय द्वारा पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. लोगों से अपील की गयी कि कहीं भी अगर असामाजिक तत्वों की गतिविधि देखें तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी करने, पूजा पंडाल एवं आसपास पूजा समिति के वाेलंटियर की तैनाती आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि दशहरा मेला के दौरान पुलिस चौकसी को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel