लखीसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) लखीसराय इकाई द्वारा आर लाल महाविद्यालय, लखीसराय में विद्यार्थियों ने अवैध वसूली के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड और अन्य शुल्क के नाम पर छात्रों से लगातार वसूली की शिकायतों को लेकर अभाविप ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने वीआइपी भिखारी का पोस्टर बनाकर कॉलेज परिसर में लगाया और सभी विद्यार्थियों से दो-दो रुपये इकट्ठा कर यह राशि कॉलेज प्रशासन को सौंपी. कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के छात्र मुकुल कुमार कर रहे थे. मौके पर जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने कहा कि विद्यार्थियों की शिकायत लगातार मिल रही है कि आंदोलन के बावजूद भी कॉलेज प्रशासन अवैध वसूली रोकने के बजाय छात्रों को डराता-धमकाता है. इसी कारण आज उनलोगों ने कॉलेज में वीआइपी भिखारी के पोस्टर लगाये और छात्रों से पैसे इकट्ठा कर कॉलेज प्रशासन को दिया, ताकि उनका ‘पेट भर सके’ और छात्रों से आर्थिक शोषण बंद हो. यदि इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन का पेट नहीं भरता है, तो अगली बार हम पूरे बाजार में भीख मांग कर पैसा इकट्ठा करेंगे और कॉलेज प्रशासन को देंगे. वहीं, अभिषेक कुमार ने कहा कि ना तो इस महाविद्यालय में क्लास होती है, ना पंखे हैं, ना पानी, ना पेयजल की व्यवस्था. किसी प्रकार की बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है, फिर भी छात्रों से लगातार पैसे वसूले जाते हैं. हम इसका कड़ा विरोध करते हैं. यह वसूली नहीं रुकी तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर गोलू कुमार, विपिन कुमार, सुमन कुमार, बिट्टू कुमार, अजय कुमार, अंशु कुमारी, रिमझिम कुमारी, रोहिणी कुमारी, अजीत कुमार, अंकित कुमार, रूपेश कुमार, आदित्य राज सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

