लखीसराय. ग्रामीण महिलाओं के जीविकोपार्जन व स्वावलंबन के लिए किये जा रहे कार्यों की बानगी दिखायी देने लगी है. जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों के माध्यम से स्वरोजगार एवं जीविकोपार्जन के लिए खर्च किये गये राशि का ब्यौरा शुक्रवार को जीविका दीदियों ने पेश किया. यह बजट लक्ष्य जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, लखीसराय द्वारा वार्षिक आम सभा के दौरान पेश किया गया. आम सभा की शुरुआत स्वागत गान से की गयी. जिसके उपरांत जीविका दीदियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. स्वागत के बाद मास्टर बुक कीपर रूबी कुमारी ने लक्ष्य जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी. समिति के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा लक्ष्य जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष पिंकी देवी ने पेश की. समिति का बजट पेश करते हुए पिंकी देवी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित स्वावलंबी सहकारी समिति ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्तीय समावेशन, कृषि, पशुपालन, रोजगार, सामाजिक विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण समेत विभिन्न प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सैकड़ों जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए पिछले वित्तीय वर्ष में कुल डेढ़ करोड़ रुपये राशि आवंटित थी. जिसमें से डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. समिति से कुल 41 ग्राम संगठनों संबद्ध है, ग्राम संगठन से 656 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं और समूहों से कुल 7814 सदस्य जुड़ी हुई हैं. इसमें से 68 सौ सदस्यों को हिस्सा धारक बनाया गया है. प्रशिक्षण प्रबंधक जीविका सुचित्रा कुमारी ने समिति और सामुदायिक संगठनों को मिलने वाली राशि के सही उपयोग पर प्रकाश डालते हुए उन राशियों का उपयोग जीविकोपार्जन और विकास के लिए करने हेतु जीविका दीदियों को प्रेरित किया. वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक लखीसराय सदर प्रभात कुमार ने इस अवसर पर जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अब स्वावलंबन की राह पर चलते हुए लखपति दीदी के तौर पर अपनी पहचान बना रही हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बैंक व्यक्तिगत ऋण भी उपलब्ध करा रहें हैं. उन्होंने बताया कि आवंटित राशि का अधिकतम उपयोग इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण हेतु संकल्पित हैं. लक्ष्य जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा के अवसर पर प्रबंधक, गैर कृषि निशिकांत पटेल, शशिभूषण, आलोक कुमार, आरती आदि भी उपस्थित रहे. सामुदायिक समन्वयक निकिता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जबकि मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वयक जीविका संजय कुमार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

