13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

लखीसराय. चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के मौके पर व्रतियों ने 36 घंटा का निर्जला उपवास शुरू कर दिया है. शाम को गुड़, अरबा चावल का खीर, रोटी व फल का प्रसाद तैयार किया. इसके बाद छठी मैया को भोग लगाया गया. भोग लगाने के बाद पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपनी सलामती, धन लक्ष्मी व सुख शांति की कामना की. इसके साथ ही व्रतियों से भी परिजनों ने आशीर्वाद लिया. खरना के बाद महापर्व के तीसरे दिन संध्या अर्घ तालाबों व नदियों में दिया जायेगा. शहर के अधिकांश व्रतियों के द्वारा किऊल नदी के घाटों पर अर्घ दिया जाता है. समाहरणालय स्थित के परिया पोखर से लेकर पचना रोड स्थित संसार पोखर सहित अन्य कई घाटों पर अर्घ दिया जाता है. कुछ लोग अपने घरों की छतों या परिसर में जलाशय बनाकर भी अर्घ देते हैं. बालगुदर साबिकपुर, चौकी, अमहरा, मनकट्ठा, बभनगामा के साथ-साथ बड़हिया प्रखंड के दरियापुर, बहादुरपुर समेत टाल क्षेत्र के लगभग सभी गांव के श्रद्धालु हरुहर नदी में अर्घ देते हैं. इसके अलावा प्रतापपुर, गंगासराय, जैतपुर व बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों के श्रद्धालु गंगा में अर्घ्य देते है. मंगलवार की सुबह उदीयमान अर्घ्य के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो जायेगा. बिहार का छठ पूजा ही मात्र एक ऐसा पूजा है, जिसमें प्रदेश विदेश में रहने वाले भी छठ पूजा में जरूर पहुंचते हैं.

छठ को लेकर बाजारों में लगी रही भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी

छठ को लेकर बाजारों में भीड़ लगी रही लोगों ने छठ के पूजन सामग्री के साथ साथ प्रसाद बनाने वाले सामग्रियों का भी जमकर खरीदारी की है. विद्यापीठ चौक से लेकर सदर प्रखंड कार्यालय तक लोगों की भीड़ जमा रही. रुक-रुक कर सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही थी. शहर के नया बाजार क्षेत्र में रेलवे पुल से लेकर बैंक मोड़ तक भी जाम की स्थिति से लोगों को सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने छठ की पूजन सामग्री के अलावा फलों की भी खरीदारी की है. सेब 100 से लेकर 170 रुपये प्रति किग्रा, संतरा 100 रुपये में डेढ़ किलो, गन्ना 50 से 60 रुपये प्रति पीस, पानी फल 60 से 70 रुपये प्रति किलो, अनानास 60 रुपये प्रति पीस, नारियल 50 से 60 रुपये प्रति पीस, अनार 140 से 200 रुपये प्रति किलो की बिक्री हो रही है. विद्यापीठ चौक के अलावा नयी बाजार में भी छठ पूजा की सामग्री की बिक्री हो रही थी. इसके अलावा पचना रोड में भी फलों आदि की बिक्री हो रही थी. वहीं शहर के बीचो बीच स्थित केआरके मैदान में हटिया की तरह बाजार लगा दिया गया है. जहां पहुंचकर लोग अपनी अपनी जरूरतों के अनुसार सामान की खरीदारी करते दिखाई दिये. वहीं किऊल नदी के समांतर कच्चा रास्ता तैयार होने के बाद भी नयी बाजार में भीड़ अधिक देखी गयी.

छठ घाटों को किया दुरुस्त, रास्ते में की लाइटिंग

किऊल नदी के सभी घाटों को चुस्त दुरुस्त कराया गया. कच्चा एवं रस्ता पर मिट्टी डालकर उसे समतल कराया गया. घाट को जेसीबी मशीन से ठीक कराया गया. वहीं घाट के रास्ता को लाइट से सजा दिया गया. वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति गढ़ी बिशनपुर के वेद प्रकाश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक साल की तरह इस साल भी बजरंगवली मंदिर में सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापित किया गया. जहां हजारों श्रद्धालु पूजा पाठ करते हैं. वहीं विद्यापीठ चौक समीप महावीर घाट सीढ़ी घाट समेत अन्य घाटों पर सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel