17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजे विवाद में तनाव, दो युवक गिरफ्तार

डीजे विवाद में तनाव, दो युवक गिरफ्तार

बड़हिया. प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र के ऐजनीघाट गांव में शुक्रवार की रात डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर के कई लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही वीरुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों के एक-एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक पक्ष के सौदागर साहनी और दूसरे पक्ष के चंदन कुमार साहनी शामिल हैं. दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने डीजे पर आपत्तिजनक गीत बजाना शुरू कर दिया, जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. घटना में लगभग दस लोग घायल बताये जा रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल स्थिति सामान्य बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel