सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुरा एवं चननिया के बीच बाइक सवार दो लोगों ने एक 15 वर्षीय किशोर पीयूष कुमार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात करीब 11बजे की है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घायल किशोर खर्रा गांव के रहने वाले झूलन यादव का पुत्र है. किशोर के चचेरे भाई अजीत कुमार ने बताया कि घायल किशोर पीयूष कुमार दशहरा मेला देखने से सैदपुरा गांव गया था. वहां से वह गांव लौट रहा था. तभी सैदपुरा एवं चननिया के बीच बाइक सवार दो लोगों ने किशोर को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने के बाद घायल किशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. अभी किशोर का पटना में इलाज चल रहा है. परिजन के मुताबिक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजन के मुताबिक चंदनिया गांव के रहने वाले अरुण यादव के पुत्र अरविंद कुमार एवं फतिंगा यादव के पुत्र टेनी कुमार द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

