18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से किशोर की मौत

तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से किशोर की मौत

बड़हिया. निमिया तालाब के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 निवासी अमन वर्मा उर्फ दिवाकर कुमार के पुत्र भोला कुमार के रूप में की गयी है. भोला तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया गया कि भोला दोस्तों के साथ घूमने निकला था. इस क्रम में सभी बच्चे निमिया तालाब के पास पहुंचे. तालाब में आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ था. बच्चे वहीं स्नान करने लगे. स्नान के दौरान भोला अचानक गहरे पानी में चला गया. भोला को डूबते देख उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुटे, लेकिन तब तक भोला गहरे पानी में समा चुका था. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में उतरकर कई घंटे तक खोजबीन की. काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की मदद से किशोर को रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया, जहां डॉ उज्ज्वल कुमार ने जांच के उपरांत भोला को मृत घोषित कर दिया. इस खबर के मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. भोला कुमार की असमय मौत से मोहल्ले में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel