शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन कजरा. शिक्षक दिवस के अवसर पर अरमा में शुक्रवार की देर शाम अरमा के जयप्रकाश आश्रम के परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीइओ सूर्यगढ़ा कुमारी परिणीता व डॉ रंजना, लोजपा (रामविलास) के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, जिप सदस्य सह सह जनसुराज नेता अमित सागर, राजद के वरिष्ठ नेता प्रो राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव एवं कजरा थाना की एसआई अलका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मध्य विद्यालय माणिकपुर के विद्यालय प्रधान श्री प्रसाद महतो, मध्य विद्यालय पीरीबाजार के प्रधानाध्यापक कुमार आर्यभट्ट, उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर के विद्यालय प्रधान संजीव कुमार के अलावा शिक्षक प्रमोद मांझी, बह्मदेव मांझी समेत कुल 4 शिक्षा सेवकों को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के कुल 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को कॉपी और कलम भेट कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरमा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया प्रो प्रताप नारायण सिंह तथा संचालन संस्था के संस्थापक अमरजीत कुमार उर्फ कक्कू द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे. ———————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

