35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अंचल एवं कृषि कर्मियों को मिला आंधी तूफान के क्षति का आकलन करने का टास्क

अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि अधिकांश जगहों पर गेहूं की फसल को क्षति पहुंचा है

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. गुरुवार की शाम को आंधी तूफान से जिले में मानव, पशु, फसल, पेड़ पौधे के क्षति के आकलन को लेकर कृषि एवं अंचल विभाग की कर्मियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरिये टास्क सौंपा गया है. एडीएम सुधांशु शेखर एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार ने अंचल एवं कृषि कर्मियों को कहा है कि वे सब अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत स्थल पर जाकर आंधी तूफान से होने वाली क्षति का आंकलन लें. अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि अधिकांश जगहों पर गेहूं की फसल को क्षति पहुंचा है. जिसे अंचल एवं कृषि विभाग के कर्मियों साथ में मिलकर आंकलन कर लेंगे एवं शाम को संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट देंगे. आपदा के अपर मुख्य सचिव में वीसी के जरिये दिया निर्देश -गर्मी को लेकर प्याऊ आदि व्यवस्था करने की कही बात लखीसराय. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुक्रवार को लू को लेकर आगामी दिन भीषण गर्मी की संभावना के मद्देनजर इससे बचने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. आपदा के सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि गर्मी के दिनों में प्याऊ की व्यवस्था, चापाकल मरम्मत कर उसे ठीक करायें. जिससे कि राहगीर भी प्यासा नहीं रहे. स्कूल के टाइमिंग को भी बदल कर रखें. जिससे कि चिलचिलाती धूप से बच्चे बच सकें. स्कूल में ओआरएस घोल रखें. जिससे कि बच्चे को डिहाइड्रेड से बचाया जा सके. भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी छुटी समय के अनुसार कर देना है. इधर, आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव अमृत प्रत्यय ने कहा कि भीषण गर्मी में आगलगी की घटना अधिक होती है. आगलगी की घटना पर तुरंत काबू पाने के लिए अग्निशमन वाहन को तैयार रखें. किसी भी आपदा से निपटने के लिए अधिकारी सजग रहें. उन्होंने कहा कि आगलगी के अलावा आंधी तूफान एवं बारिश के लिए भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता होती है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार एवं अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel