प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर में निबंध लेखन एवं पोस्टर चित्रण आयोजितनशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
लखीसराय. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा हलसी प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर में निबंध लेखन एवं पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था. मौके पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय नीना नैंसी मुर्मू ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 को की गयी थी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नशे के सेवन और रोकथाम हेतु जागरूक करना है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) श्वेता कुमारी ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशे से दूर रहने की हिदायत दी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) नीलम राज ने बच्चों को कहानियों के उदाहरण देकर नशे से होने वाली मानसिक एवं सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलायी गयी. विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर प्रतियोगिता संचालन के नोडल कला शिक्षक रणवीर कुमार, बुनियाद केंद्र लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक अलंकार कुमार, बुनियाद केंद्र के कर्मी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर के सभी शिक्षक उपस्थित थे.——————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

