9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष अभियान के तहत एस-एसटी आंबेडकर विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूकता

विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को एसी-एसटी आंबेडकर विद्यालय बिहारौरा में उपस्थित वर्ग नवम एवं दशम के छात्राओं के बीच कैरियर काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम व शिक्षा विभाग लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से चलाये जा रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को एसी-एसटी आंबेडकर विद्यालय बिहारौरा में उपस्थित वर्ग नवम एवं दशम के छात्राओं के बीच कैरियर काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति जागरूक करना और साथ ही कैरियर के लिए एक लक्ष्य को निर्धारित करना है. महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से छात्राओं को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक लाख रुपये की राशि दिया जा रहा है. जिसका लाभ लेकर महिला आगे बढ़ रही है और कई उच्च स्तरीय पदों को सुशोभित भी कर रहे हैं. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि वर्ग दशम तक सभी विषयों की पढ़ाई करनी होती है लेकिन मैट्रिक पास करने के बाद इंटर में नामांकन के लिए अपनी रूचि के हिसाब से कोर्स का चयन करना पड़ता है. उसके लिए अभी से लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके हिसाब से पढ़ाई व तैयारी करें. केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में कहें तो बहुत ही अच्छा समय है बेटियों को आगे बढ़ने में, क्योंकि इसके लिए सरकार भी पहल कर रहे हैं. मौके पर हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, शिक्षिका कावेरी कुमारी सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे. कई छात्राओं ने अपने कैरियर में आगे क्या बनना चाहती है उसको साझा किया.सीमा, शबनम, हीना, आरती, सपना जैसे दर्जनों छात्रा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel