15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के कर्णधार हैं छात्र, मन लगाकर करें पढ़ाई : डीएम

देश के कर्णधार हैं छात्र, मन लगाकर करें पढ़ाई : डीएम

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर हाईस्कूल बड़हिया में कार्यक्रम

बड़हिया. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को उच्च विद्यालय बड़हिया में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 100वें बैच के छात्र-छात्राओं का स्वागत व सम्मान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा किया गया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1927 में इस विद्यालय के छात्र पहली बार पटना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर डीएम मिथिलेश मिश्र, डीइओ यदुवंश राम, प्रधानाध्यापक डॉ रामप्रवेश सिंह, फिल्मकार रविराज पटेल, पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार सिंह व प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ किरण कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि छात्र देश के कर्णधार हैं व शिक्षक उनके निर्माता. उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन का पालन करने व प्रतिदिन कम से कम आठ से 10 घंटे अध्ययन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा वह अचूक हथियार है, जिसके माध्यम से व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल कर सकता है और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकता है. डीईओ यदुवंश राम ने भी छात्रों को तनावमुक्त रहकर नियमित अध्ययन करने तथा अनुशासन बनाये रखने की प्रेरणा दी. समारोह में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के 165 छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के बाद सभी विद्यार्थियों की सामूहिक फोटोग्राफी की गयी. कार्यक्रम में शिक्षकगण श्रवण कुमार, गोपाल कुमार, शशिकला कुमारी, प्रभाकर कुमार, प्रेम कुमार तथा सौरभ कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel