7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बतसपुर गांव की घटना को उच्चस्तरीय अधिकारियों से जांच करवाने की मांग

लखीसराय: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिले के चानन थाना अंतर्गत बतसपुर गांव में जेसीबी के द्वारा खेतों में मिट्टी भराई एवं समतलीकरण का कार्य कर रहे लोगों पर मोरंग ढुलाई का आरोप लगाकर पुलिस के द्वारा मसूदन यादव सहित कई अन्य निर्दोष […]

लखीसराय: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिले के चानन थाना अंतर्गत बतसपुर गांव में जेसीबी के द्वारा खेतों में मिट्टी भराई एवं समतलीकरण का कार्य कर रहे लोगों पर मोरंग ढुलाई का आरोप लगाकर पुलिस के द्वारा मसूदन यादव सहित कई अन्य निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में बिहार सरकार के द्वारा कृषि कार्य के लिए छूट दी गयी है जबकि एक वीडियो क्लिप के अनुसार जेसीबी के द्वारा खेतों में समतलीकरण कार्य के उपरांत थानाध्यक्ष एवं मसूदन यादव के पुत्र सरूण यादव के मोबाइल पर खेत में समतलीकरण कार्य का ही बात कर रही है, फिर मोरंग और पत्थर की बात कहां से आ गयी. वहीं पुलिस बतसपुर गांव पहुंचकर गाली-गलौज एवं उनलोगों की संपत्ति क्षतिग्रस्त पहुंचाना एवं झूठे मुकदमे में फंसाना ये कहां का औचित्य है. कुशवाहा ने इस की जांच उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से करवाने की मांग की है ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और निर्दोष को न्याय मिल सके. कुशवाहा के अलावा बिहार प्रदेश शोषण मुक्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी प्रसाद महतो व राजद के वरीय नेता सह समाजसेवी लक्ष्मण कुमार साहु ने भी इस घटना की जांच उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से करवाने की मांग की.

जेसीबी से मिट्टी उठाव का कार्य करने को लेकर मामला दर्जचानन थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव की घटनाचानन: स्थानीय थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर लगातार गश्ती अभियान चलाया गया है ताकि कोई लोग लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलें लेकिन घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ रही है. वहीं थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव में भी एक साथ कई लोगों द्वारा जमा होकर जेसीबी से मिट्टी उठाव कर ट्रैक्टर से ढुलाई से को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इसी संबंध में थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुअनि अंबिका प्रसाद शर्मा व राजकमार राम द्वारा पुलिस द्वारा गश्ती अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि शिवडीह पहाड़ के पास चार-पांच ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी से मिट्टी उठाव का कार्य किया जा रहा है. जिसका सत्यापन के लिए कार्यस्थल पर पहुंचे तो चालक ट्रैक्टर व जेसीबी को लेकर भागने लगे.

जिस पर पुलिस जवानों द्वारा उन वाहनों को पीछा करने के लिए खदेड़ा गया, लेकिन चालक वाहन लेकर जंगल की ओर भाग निकले. वहीं इस संबंध में जब पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों पूछताछ की गयी तो पता चला कि जानकीडीह बेलदरिया गांव के विमल यादव के पुत्र कृष्णा यादव व शिवडीह निवासी झालो यादव के पुत्र रामजी यादव एक साथ मिलकर एक जेसीबी व चार-पांच ट्रैक्टर के साथ मिट्टी उठाव का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर एक जगह कई व्यक्तियों को जमा रहने से कोरोना वायरस का संक्रमण होने का खतरा को देखते हुए तथा धारा 144 का उल्लंघन के आरोप में दोनों नामित कृष्णा यादव व रामजी यादव सहित चार-पांच ट्रैक्टरों को मालिक व जेसीबी के मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया गया. मटरगश्ती करते दो बाइक सवारों से वसूले गये 15 सौ रुपये जुर्माना चानन. रविवार को मननपुर बाजार से दो बाइक सवारों को मटरगश्ती करते दबोचा गया. दोनों युवकों से लॉकडाउन का उल्लंघन के आरोप में 15 सौ रुपये की वसूली की गयी. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने दी. गश्ती के दौरान पुअनि राजकुमार व सहनि सुरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसबल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें