9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लस उच्च विद्यालय जैतपुर में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया

बड़हिया. प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर आसपास के कई विद्यालयों की टीमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगासराय, मध्य विद्यालय हृदनविघा आदि भी शामिल हुईं. कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दमखम दिखाया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के साथ-साथ पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, शिक्षक परशुराम कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह तथा शिक्षिका बिंदु सुमन एवं ममता कुमारी की उपस्थिति में हुआ. निर्णायक की भूमिका गोपाल कुमार और विवेक कुमार ने निभायी. अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में खेल भावना, शारीरिक क्षमता, अनुशासन और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं. प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर की टीम विजेता रही, जिसने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए सफलता हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel