सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड की तीन पंचायतों के अनुसूचित जाति टोला में शनिवार 19 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. बीडीओ रितु रंजन कुमार ने बताया शिविर की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विकास मित्रों के साथ बैठक की गयी. जिसमें तैयारी की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि वलीपुर पंचायत में शिविर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पिपरिया सुशील सिंह की देखरेख में सामुदायिक भवन दास टोला वलीपुर में शिविर का आयोजन होगा. मोहनपुर पंचायत में शिविर प्रभारी सीडीपीओ मोना कुमारी की देखरेख में मुरवरिया पंचायत भवन में शिविर का आयोजन होगा. इधर, सैदपुरा पंचायत में शिविर प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार की देखरेख में सामुदायिक भवन बेलथुआ में शिविर का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

