लखीसराय. जिले के सदर अस्पताल में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज प्रशिक्षित चिकित्सक एवं नर्स की देखरेख में किया जा रहा है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस इकाई में प्रमुख सर्जरी एवं वेंटिलेशन को छोड़कर समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात के लिए सभी तरह के इलाज किये जाते हैं. चिकित्सक की ड्यूटी के लिए रोस्टर बनाया गया है. डॉ राकेश ने बताया कि अभी एसएनसीयू में कुल 11 बच्चे भर्ती हैं, जहां प्रशिक्षित चिकित्सक, स्टाफ नर्सों द्वारा नवजात का 24 घंटे देखभाल किया जा रहा है. इस इकाई की स्थापना उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है. जिले के सभी धातृ एवं समय पूर्व बच्चे को जन्म देने वाली माताओं अपील किया कि वे अपने जिला स्थित एसएनसीयू (सिक न्यू बार्न केयर यूनिट) में जरूर भर्ती करवायें, ताकि उनके बच्चे का बेहतर इलाज हो. जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे के लिए एसएनसीयू वरदान है, क्योंकि जो सुविधायें यहां निःशुल्क मिल रही है. उसके लिये अस्पताल 50 से 60 हजार रुपये तक वसूल रही है. सदर अस्पताल के एसएनसीयू में जन्म से 28 दिनों तक के ऐसे नवजात को भर्ती किया जाता है, जो बर्थ-एस्फिक्सिया, प्री-मैच्योरिटी (समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात), न्यू नेटल जॉन्डिस एवं सेपसिस परेशानी से पीड़ित रहते हैं. ऐसे बच्चों को दवाई से लेकर समुचित इलाज की पूरी तरह निशुल्क सुविधा यहां उपलब्ध करायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है