लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. उत्पाद पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही पांच शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर चार निवासी चंद्रेश्वर चौधरी के पुत्र गणेश कुमार को छह लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, लखीसराय थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टैंड से संतर मुहल्ला वार्ड 13 निवासी मंगल कृष्ण राम उर्फ कृष्णा राम को, कजरा थाना क्षेत्र के कजरा फाटक के पास से बेतिया जिला के ईनरवा थाना क्षेत्र के पीरारी वार्ड नंबर छह निवासी धर्मेंद्र राम, खगड़िया जिला के ओफापुर (गगोर) थाना क्षेत्र अंतर्गत खरा घरा निवासी रोहित कुमार, पीरीबाजार थाना क्षेत्र खैरा वार्ड आठ निवासी बीरबल मंडल व अशोक पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के उपरांत सबको न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

