लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में की गयी छापेमारी में एक शराब तस्कर व 11 शराबी को गिरफ्तार किया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड 17 अजय यादव के पुत्र संजीव यादव को आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके आलवा संसार पोखर गांधी टोला निवासी परशुराम राम, संतर मुहल्ला महादेव टॉकिज के समीप निवासी आकाश कुमार, पचना रोड किऊल बस्ती निवासी धीरज कुमार, जलप्पा से रामसीर निवासी ललन सिंह, बन्नूबगीचा बीयर चौक के समीप से जमुई खादीग्राम निवासी विकेश मांझी, चानन संग्रामपुर निवासी संतू कुमार, मननपुर बाजार निवासी रौशन कुमार, जितेंद्र चौहान, डबलू रजक, बड़हिया थाना क्षेत्र के राहुल उर्फ रामेश्वर प्रसाद व जैतपुर निवासी रोहित कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

