डीएम ने बैठक कर की राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा
ई-मापी से भूमि सर्वेक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने का लिया गया निर्णय
लखीसराय.
समाहरणालय में शुक्रवार को राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें विभाग के विभिन्न कार्यों जैसे जमाबंदी, परिमार्जन प्लस, लगान रिपोर्ट, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा टू, ऑनलाइन म्यूटेशन, ई-मापी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करना था. डीएम ने जमाबंदी प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. परिमार्जन प्लस के तहत भूमि रिकॉर्ड्स के डिजिटलीकरण और अद्यतन करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि आम जनता को सटीक और अद्यतन जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके. लगान रिपोर्ट और आधार सीडिंग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें आधार सीडिंग की प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. अभियान बसेरा टू के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटन और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. इस अभियान को गति देने और पात्र व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. ऑनलाइन म्यूटेशन प्रक्रिया को और सरल बनाने हेतु तकनीकी बाधाओं को दूर करने पर बल दिया गया. साथ ही, ई-मापी के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व संबंधी शिकायतों का त्वरित निपटारा करें और जनता को सुगम सेवाएं प्रदान करने में कोई कोताही न बरतें. बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा राहुल कुमार, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है