लोगों से की अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी 168 लखीसराय विधानसभा प्रभाकर कुमार द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया. उन्होंने 138- विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी कर्मी व पदाधिकारी जिन्हें निर्वाचन कार्यों में लगाया गया है, उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर मतदान करने में कठिनाई होने पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है. यह सुविधा प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये मतदान फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाती है. एसडीओ ने मतदान के उपरांत कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक वोट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने सभी निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों से भी अपील किया कि वे अपने निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

