10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूटी व ई-रिक्शा की टक्कर दोनों का चालक हुआ जख्मी

स्कूटी व ई-रिक्शा की टक्कर दोनों का चालक हुआ जख्मी

हलसी. सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर शेखपुरवा के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित स्कूटी व ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आयी हैं. घायल ई-रिक्शा चालक की पहचान कवैया निवासी स्व शंकर राम के 20 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. वहीं स्कूटी चालक लखीसराय विद्यापीठ के इंग्लिश मुहल्ला निवासी सागर पंडित के 26 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार बताए गए हैं. घटना के संबंध में सन्नी कुमार ने बताया कि वह हलसी से लखीसराय की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित स्कूटी ने टक्कर मार दी. वहीं स्कूटी चालक गोपाल कुमार ने बताया कि वह लखीसराय से अलीगंज की ओर अपने काम से जा रहे थे. उन्होंने कहा कि वे टाइल्स मिस्त्री हैं और काम पर जा रहे थे, तभी अचानक ई-रिक्शा सामने आ गया और टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ पहुंचाया, जहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel