लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव में मध्य विद्यालय खगौर के सातवीं क्लास की छात्रा व खगौर निवासी वार्ड छह निवासी कारी मंडल की 13 वर्षीय पुत्री दो दिन से गायब है. परिजनों ने बताया कि वह स्कूल गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस छात्रा की खोजबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

