10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों ने प्रतियोगितामें दिखाई प्रतिभा

स्कूली बच्चों ने प्रतियोगितामें दिखाई प्रतिभा

लखीसराय.

जिले में पहली बार आयोजित दो दिवसीय लखी महोत्सव का रविवार को समापन किया गया. महोत्सव के अंतिम दिन भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालय से समूह नृत्य, पेंटिंग, कविता पाठ एवं रिकॉडिंग डांस प्रस्तुत किया. सबसे अंतिम कार्यक्रम में बड़हिया हाई स्कूल की छात्रा समेत कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के साथ प्लस टू हाई अमरपुर एवं हसनपुर की छात्र छात्राओं ने मां काली की वेश् में रिकॉडिंग डांस सहित कई अन्य समूह नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. सभी प्रतिभागी को डीएम मिथिलेश मिश्र प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रविवार की देर शाम दो दिवसीय लखी महोत्सव में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं महोत्सव के समापन की घोषणा की गयी.

विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी

समूह नृत्य में उच्च विद्यालय बड़हिया प्रथम, कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल रामगढ़ चौक द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर लखीसराय व प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर हलसी के सोनू कुमार ने प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय कजरा के चंदन कुमार ने द्वितीय, प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के जसमीन खातून ने तीसरा, प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर के वीणा कुमारी ने चतुर्थ व श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय की भोला कुमारी को चौथा स्थान मिला. रंगोली प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की प्रिया कुमारी प्रथम, कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल रामगढ़ चौक की शिवम, लन्या एवं ग्रुप ने द्वितीय तथा श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय की प्रिति कुमारी, करिश्मा कुमारी एवं समूह को तीसरा स्थान मिला. कविता पाठ में महिला विद्या मंदिर लखीसराय की चांदनी कुमारी प्रथम, उच्च विद्यालय महेशपुर के गौतम कुमार द्वितीय व केजीबीवी पिपरिया की संजना कुमारी को तीसरा स्थान मिला. रिकॉडिंग डांस प्रतियोगिता में हाई स्कूल बड़हिया की प्रतियोगी सौ में 95 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कुमार प्रोगेसिव स्कूल लखीसराय के प्रतिभागी 90 अंक एवं प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर एवं प्लस टू हाई स्कूल हसनपुर 80-80 अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त करने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel