प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के बड़हिया नगर परिषद वार्ड नंबर 25 चुहरचक निवासी एवं पाली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में पदस्थापित संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा की शिकायत पर शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा कक्षा पांचवीं के हिंदी विषय की पुस्तक कोंपल भाग तीन के प्रथम पाठ ‘हिंद देश के निवासी’ कविता के पेज नंबर तीन पर सत्र 2024-25 की पुस्तक में भारत के मानचित्र में जम्मू-कश्मीर को खंडित रूप में दिखाया गया था. जम्मू-कश्मीर के मानचित्र में पाक अधिकृत कश्मीर एवं चीन अधिकृत कश्मीर को अलग दर्शा कर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को प्रभावित किया गया था. जिसकी शिकायत जिले के चर्चित व कर्मयोगी शिक्षक पीयूष कुमार झा ने पत्र लिखकर एससीईआरटी के निदेशक सज्जन राजसेकर एवं तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार मिथिलेश मिश्र से की थी. जिसके बाद एससीईआरटी के द्वारा शिक्षक पीयूष कुमार झा को पत्र लिखकर मामला के संज्ञान में आने एवं अगले सत्र से मानचित्र को सही रूप से दर्शाने का आश्वासन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

