लखीसराय. समाहरणालय में शुक्रवार को गन्ना व उद्योग मंत्री संजय पासवान का शुक्रवार को जिला अतिथिगृह पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं मंत्री के आगमन की सूचना पर पहुंचे डीएम मिथिलेश मिश्र ने भी मंत्री श्री पासवान से अतिथि गृह पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान गन्ना मंत्री ने डीएम से जिला में चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बातचीत की. मंत्री ने योजनाओं को नोट भी किया. अभिनंदन समारोह में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनंदन सिंह, गोरे पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष रामाशीष पासवान, दीपक कुमार गुड्डू, ओम नारायण, जॉन मिनटन पासवान, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार चंद्रवंशी, गौतम केवट, हरिकांत एवं अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे.
————————————————————————————–
बंद चीनी मिल को चालू कराने के लिए सरकार गंभीर: मंत्री
बड़हिया में गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान का हुआ स्वागत
मंत्री ने लोगों को बंद चीनी मिलों के पुनरुद्धार का दिलाया भरोसा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतिनिधि, बड़हिया. बेगूसराय से लखीसराय जा रहे बिहार सरकार के गन्ना व उद्योग मंत्री संजय पासवान का शुक्रवार को बड़हिया नगर में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत से अभिभूत मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री संजय पासवान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और गन्ना उद्योग विभाग में निरंतर प्रगति हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू कराने को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब चीनी मिलें पुनः चालू होंगी, तो उन्हीं मिलों में उत्पादित चीनी से देशवासी मीठी चाय पीयेंगे. मंत्री ने बताया कि बंद चीनी मिलों के पुनरुद्धार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक विशेष समिति गठित की गयी है. रैयाम और सकरी चीनी मिलों को सहकारिता विभाग को सौंपा गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र सामने आयेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार से पलायन रोकने के लिए संकल्पित है. आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है और बेरोजगारी दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रखंड युवा अध्यक्ष अभिषेक पासवान, सच्चिदानंद सिंह, जगदंबी सिंह, रंजीत कुमार, झुन्नी कुमार, छोटे सिंह, किशन राज, रवि पासवान, पंजाबी पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने मंत्री के प्रयासों पर भरोसा जताते हुए उनके समर्थन में एकजुट रहने का संकल्प लिया.
—————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है