बड़हिया. थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. सब्जी मंडी के पास हुई पहली घटना में ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में मीरा देवी और प्रेरणा कुमारी घायल हो गयी. दोनों बाइक पर अपने परिवार के साथ बड़हिया गंगा घाट मुंडन समारोह में जा रही थीं. घायलों को तुरंत बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, चुहरचक के पास एनएच-80 पर दूसरी घटना में इंदुपुर के बालेश्वर झा की पत्नी राधा देवी को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. गंभीर घायल राधा देवी का इलाज भी रेफरल अस्पताल में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

