डीएम ने मंत्रणा कक्ष में आयोजित बैठक में सरकारी योजनाओं की ली प्रगति रिपोर्ट
आंगनबाड़ी में शौचालय निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश
45 दिनों में सड़कों के किनारे अधिक से अधिक करें पौधारोपण: डीएम
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के अंतर्गत मनरेगा, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग और वन विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के विकास कार्यों, विशेष रूप से आंगनबाड़ी में शौचालय निर्माण, मरम्मती कार्य, पोषण वाटिका, पौधारोपण और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम श्री मिश्र ने आंगनबाड़ी शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया कि कुल 150 शौचालयों के लक्ष्य के विरूद्ध 47 का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमें से 17 पूर्ण हो चुके हैं और 103 शौचालयों का कार्य अभी प्रगति पर है. उन्होंने निर्देश दिया कि शेष कार्य को अगले सात दिनों में पूर्ण किया जाय. इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी मरम्मती कार्य के लिए निर्धारित सौ के लक्ष्य में से 34 में कार्य शुरू हो चुका है, 24 पूर्ण हो चुके हैं और 52 का कार्य प्रारंभ होना शेष है. बैठक में पोषण वाटिका और पौधारोपण की स्थिति पर भी चर्चा हुई. डीएम ने अगले 45 दिनों में सड़कों के किनारे अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निर्देश दिया. सभी पंचायत रोजगार सेवकों को हरित वातावरण को बढ़ावा देने और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए सड़क किनारे वृक्ष लगाने का लक्ष्य सौंपा गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि पौधारोपण के माध्यम से जिले में हरियाली को बढ़ाया जाय. बैठक जिले में विकास कार्यों को गति देने और सरकारी योजनाओं को समय पर लागू करने के लिए महत्वपूर्ण है. बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडे, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम नीरज आनंद, प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) उपेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. ————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

