सूर्यगढ़ा. प्रखंड में चार स्थलों पर बुधवार को राजस्व महा अभियान के तहत शिविर लगाया गया. सूर्यगढा नगर परिषद क्षेत्र में बड़ी दुर्गा मंदिर में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार की देखरेख में शिविर लगाया गया. कुल 104 आवेदन प्राप्त किया गया. जिसकी ऑनलाइन एंट्री की गयी. सलेमपुर पूर्वी पंचायत के भवानीपुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी दीपिका कुमारी की देखदेख में शिविर लगा. यहां कुल 98 आवेदन प्राप्त किया गया. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि यहां सलेमपुर पश्चिमी पंचायत से जुड़े 95 तथा सलेमपुर पूर्वी पंचायत से जुड़े तीन आवेदन प्राप्त किये गये. कवादपुर पंचायत में उच्च विद्यालय मानिकपुर परिसर में आयोजित शिविर में कल 443 आवेदन प्राप्त किया गया. इसके अलावे टोटल फूड पंचायत के मुस्तफापुर ठाकुरबाड़ी में आयोजित शिविर में राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल की उपस्थिति में कुल 375 आवेदन प्राप्त किया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया कि शिविर में जमीन से जुड़ी समस्याएं जैसे दाखिल खारिज, नामांतरण, परिमार्जन, बटवारा आदि मामलों को लेकर लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके ऑनलाइन एंट्री की गयी है, ताकि उनका त्वरित समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

