लखीसराय. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली में 6 सितंबर 2025 को आयोजित 12वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में अनिल प्रसाद व मंजु देवी के पुत्र रवि कुमार को एलएलएम की उपाधि प्रदान की गयी. विश्व विद्यालय ने मानवाधिकार, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए रवि कुमार को “उत्कर्ष पुरस्कार एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय एवं कुलपति प्रो जीएस बाजपेई सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. रवि कुमार ने अपनी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने तथा मानवाधिकार एवं विधिक शोध कार्यों में निरंतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में विधि एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

