लखीसराय. राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जिला इकाई लखीसराय के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय राज सिनेमाघर में द बंगाल फाइल्स फिल्म देखी. इस दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राकेश और राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. फिल्म देखकर लौटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह फिल्म दिल को झकझोर देने वाली है. समाज के सामने सच्चाई का आईना रखती है. उनका कहना था कि फिल्म में भारत विभाजन के समय पश्चिम बंगाल की स्थिति और वर्तमान हालात को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राकेश ने कहा कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने देश को हकीकत से रूबरू कराने का साहसिक प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि विभाजन के समय राजनीतिक दलों ने अपने फायदे के लिए बंगाल को खून-खराबे में झोंक दिया था और आज भी कई घटनाएं वैसी ही परिस्थितियों को जन्म दे रही हैं. राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि फिल्म में दर्शाए गए दृश्य आज भी समाज में घटित हो रहे हैं. फिल्म देखकर लौटे कार्यकर्ताओं का कहना था कि द बंगाल फाइल्स सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि चेतावनी और सीख देने वाली फिल्म है. यह इतिहास के उन पन्नों को सामने लाती है, जिनसे आज की पीढ़ी को सबक लेना जरूरी है. फिल्म देखने वालों में डॉ एसएन भारती, सुनील कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, अनय कुमार, पिंटू गुप्ता, अशोक कुमार, धनंजय विभोर, विनोद कुमार, उमेश कुमार, रवि कुमार, लक्की कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

