-650 छात्र-छात्राएं क्विज प्रतियोगिता में शामिल
लखीसराय. प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में मंगलवार को विरासत विज्ञान व हम विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य कविता सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 650 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी. बता दें कि यह प्रतियोगिता भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के विद्यालय में आगमन दिवस की स्मृति में संस्मरण सप्ताह (25 फरवरी से 4 मार्च) के अंतर्गत आयोजित की गयी. जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने और उन्हें अपनी विरासत के प्रति जागरूक बनाने के लिए किया गया था. मौके पर प्राचार्य कविता श्रीमती सिंह ने बताया कि डीइओ यदुवंश राम के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल की कुल साढ़े छह सौ विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें तीन सौ छात्र व 350 छात्राएं शामिल थीं. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी विद्यालयों में सरकारी विद्यालय केंद्रीय विद्यालय, मध्य विद्यालय इंगलिश, एमएस रामपुर, प्लस टू हाई स्कूल खुटहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदिया, डॉ भीमराव आंबेडकर विद्यालय, श्री दुर्गा बालिका प्लस टू विद्यालय आदि के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी. वहीं गैर सरकारी विद्यालयों में डीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, मिडप्वाइंट स्कूल एंड कोचिंग, स्काई वैली पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, किड्डी गार्डेन स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल आदि के विद्यार्थी शामिल थे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मिहिर कुमार भी अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में ज्ञान की जिज्ञासा बढ़ती है और वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर एवं विज्ञान के प्रति अधिक जागरूक होते हैं. प्रतियोगिता के लिए प्रश्न पत्र विभिन्न वर्ग समूहों के अनुसार तैयार किया गया था. जिसमें गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. जिसमें वर्ग एक से पांच तक में दस प्रश्न गणित पाठ्यक्रम आधारित, 15 प्रश्न विज्ञान पाठ्यक्रम आधारित तथा 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान पर थे. वहीं वर्ग छह से नौ तक के लिए 15 प्रश्न गणित पाठ्यक्रम आधारित, 25 प्रश्न विज्ञान पाठ्यक्रम में विज्ञान एवं समसामयिक घटनाओं पर आधारित तथा 60 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित इतिहास, राजनीति, विज्ञान, डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन और समसामयिक घटनाओं पर केंद्रित था. परीक्षा के दौरान विद्यार्थी प्रश्नों पर गहनता से विचार करते हुए जूझते नजर आये. परीक्षा समाप्त होने के बाद कई विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र का स्तर काफी उच्च स्तरीय था. हालांकि कुछ प्रश्न कठिन लगे, लेकिन उन्होंने प्रयास किया और यह भी जाना कि किन किन विषयों पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं प्राचार्य श्रीमती सिंह ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा कराना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों में ज्ञान के स्तर को बढ़ाना है. यह प्रतियोगिता उन्हें नयी चीजों को सीखने एवं अपनी जिज्ञासा को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में छह सदस्यीय क्विज कमेटी के सदस्य सह शिक्षक राजेश कुमार चौधरी, अनुभव कुमार, कुमार दीपक, कृष्ण कुमार, गणेश कुमार, प्रमोद पांडे सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है