13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत चतुर्दशी के मौके पर हुई पूजा, लोगों ने अनंत डोर बांधे

अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. मंदिरों और ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महिलाएं और पुरुष पूजा की थालियां लेकर धार्मिक स्थलों पर पहुंचे.

सूर्यगढ़ा. शनिवार को क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. मंदिरों और ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महिलाएं और पुरुष पूजा की थालियां लेकर धार्मिक स्थलों पर पहुंचे. सूर्यगढा़ नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर – 14 में नया टोला सलेमपुर में नंदकिशोर सिंह के आवास पर सार्वजनिक अनंत चतुर्दशी मनया गया. बताते चलें कि इनके आवास पर पिछले 40 वर्षों से सार्वजनिक रूप अनंत चतुर्दशी मनाया जाता है. पूजा में बैठे नवनीत कुमार उर्फ फुलों पंडित व पवन पांडेय द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराया गया. वेद मंत्रों और शंखध्वनि के बीच पूजन संपन्न हुआ. कई परिवारों ने पुरोहितों को घर बुलाकर विधि-विधान से पूजा करायी. कुछ स्थानों पर सामूहिक आयोजन हुए. श्रद्धालुओं ने एक साथ व्रत कथा का श्रवण किया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अनंत चतुर्दशी का व्रत सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करता है. भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा से परिवार में एकता बनी रहती है. यह व्रत पापों के नाश और मनोकामनाओं की पूर्ति का माध्यम माना जाता है. सूर्यगढ़ा क्षेत्र में सामूहिक पूजन से भाईचारे और सामाजिक एकजुटता का संदेश मिला. पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय रहा. इस तरह अनंत चतुर्दशी ने क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel