लखीसराय. हिंदू संघर्ष मुक्ति वाहिनी लखीसराय के बैनर तले आगामी 16 जनवरी 2026 को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में एक विशाल प्रतिरोध मशाल जुलूस का आयोजन किया जायेगा. जो नया बाजार बाजार समिति लखीसराय से शुरू होकर शहीद द्वार लखीसराय तक होना सुनिश्चित हुआ है. उक्त कार्यक्रम की जानकारी हिंदू संघर्ष मुक्ति वाहिनी लखीसराय के अध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत तथा संरक्षक कृष्ण मुरारी और सकलदेव बिंद ने दी. वहीं संरक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस विशाल प्रतिरोध मशाल जुलूस का आयोजन 16 जनवरी शुक्रवार को समय संध्या तीन बजे से होना है. नया बाजार बाजार समिति से प्रारंभ होकर विशाल मशाल जुलूस मुख्य बाजार मार्ग होते हुए शहीद द्वार तक जायेगी. वहीं शहीद द्वार के पास यह ‘विशाल मशाल जुलूस’ नुक्कड़ सभा में तब्दील हो जायेगी. वहीं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में आये दिन हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं निर्मम हत्या के विरोध में जनमानस तक इन विधर्मियों के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए मशाल जुलूस का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में रेणु जी, गूंजा जी, नीतू जी, विकास आनंद, डॉ सत्यानंद भारती,सुनील शर्मा, सोनू चंद्रवंशी, उमेश साव, मनीष टिंकू, अमरजीत रंजन, कुलभूषण गिरी, सोनी कुमार ,नंदन सिंह, निर्मल झा, धन्नू भाई, सुनील आर्य, राजेश शिवम्, बम बम, रूपेश अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

