37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

किऊल स्टेशन का बुकिंग कार्यालय दूर होने के कारण यात्रियों को होती है परेशानी

किऊल रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के पास बुकिंग कार्यालय नहीं रहने के यात्रियों को परेशानी होती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लोगों ने की रनिंग रूम की ओर एक बुकिंग कार्यालय की मांग

किऊल रोड होकर जाने वाले यात्रियों को टिकट लेने में छूट जाती है ट्रेन

लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के पास बुकिंग कार्यालय नहीं रहने के यात्रियों को परेशानी होती है. किऊल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग में बुकिंग कार्यालय दूर में होने के लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है. परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्री बिना टिकट के ही समान के साथ पहले प्लेटफार्म पर जाते हैं. फिर उन्हें घूमकर पार्किंग के पीछे बुकिंग कार्यालय पहुंचकर टिकट लेना पड़ता है. कभी-कभी टिकट काउंटर पर भीड़ रहने के कारण ट्रेन भी छोड़ना पड़ता है. स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रेन टिकट के लिए दानापुर डिवीजन के डीआरएम से किऊल स्टेशन के मुख्य गेट उत्तर दिशा में बुकिंग कार्यालय खोलने की मांग की है. स्टेशन के मुख्य गेट रनिंग रूम के बगल में रेलवे इंस्टीट्यूट के एक कमरा में सन 2002 में बुकिंग कार्यालय खोला गया था, लेकिन 2004 में उक्त बुकिंग कार्यालय को बंद कर दिया गया. पूर्व में सब-वे से सटा बुकिंग कार्यालय होने से यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती थी, लेकिन बुकिंग कार्यालय दूर हो जाने से सब-वे से होकर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है.

नवल कुमार, सचिव, किऊल विकास समिति

किऊल रेलवे स्टेशन के नये तरीके से बनाये जाने के बाद अब यह पांच से बढ़कर आठ प्लेटफार्म का स्टेशन हो चुका है. नये स्टेशन के बनावट में बुकिंग कार्यालय दूर जा चुका है. जिसके कारण यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी होती है. रनिंग रूम के समीप एक और बुकिंग कार्यालय का निर्माण कराये जाने की बात हो रही है. रनिंग रूम के बगल में बुकिंग कार्यालय होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

राम ईश्वर यादव, समाजसेवी सह किऊल निवासी

किऊल जैसे दानापुर डिवीजन के महत्वपूर्ण स्टेशन का मॉडलाइजेशन कार्य शुरू है, लेकिन यात्रियों के लिए प्राइमरी एवं सेकेंडरी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल निर्माण विभाग एवं जोनल कार्यालय अधिकारियों को कार्य करना चाहिए. किऊल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर स्टेशन के मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वार पर बुकिंग कार्यालय होने से यात्रियों को सुविधा के साथ साथ रेल राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी.

मोहन मंडल, खगौर निवासी

बुकिंग कार्यालय जाने के लिए यात्री अभी भी रास्ता ढूंढते नजर आते है. बुकिंग कार्यालय स्टेशन से दूर नहीं होना चाहिए. यात्रियों के साथ में भारी सामान रहने के कारण उन्हें टिकट लेने के लिए भारी सामान ढोकर बुकिंग कार्यालय तक पहुंचने की मजबूरी रहती है. यात्री सुविधा नहीं रहने के कारण कई लोग दूसरे स्टेशन से यात्रा करना पसंद करते है. किऊल स्टेशन को उपेक्षित करना अब राजस्व को प्रभावित कर सकता है.

संजय कुमार, किऊल निवासी

किऊल रेलवे स्टेशन अंग्रेज जमाने के पूर्व ही निर्मित है. जिस तरह किऊल स्टेशन से राजस्व प्राप्त हो रहा है. उस हिसाब से स्टेशन पर यात्री सुविधा नहीं बढ़ी है. किऊल स्टेशन कोलकाता का भी एक हिस्सा रह चुका है. बदलते समय में बुकिंग कार्यालय की समस्या के साथ रेल सड़क, पेयजल, शौचालय, यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम आदि को लेकर भी सुविधाहीन हो चुका है, लेकिन रेलवे किऊल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन को छोड़कर लखीसराय स्टेशन के विकास में लगा है. किऊल स्टेशन के विकास को लेकर अब डिवीजन एवं जोनल अधिकारियों से ही आस है.

जुलू बनर्जी, समाजसेवीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel